Viral News: 65 साल के बुजुर्ग ने रचाई अपने ही 21 साल की बहू से कि शादी
Viral News: इस वायरल न्यूज़ की क्या है सच्चाई की 65 साल के बुजुर्ग ने अपने 21 साल की बहु से शादी कर ली है जाने क्या है

Viral News:आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे ऐसे न्यूज़ आते हैं जिसे जानकर लोग हैरान हो जाते हैं. इसी तरह का एक अजीबोगरीब खबर वायरल हो रही है कि एक 65 साल के उम्र का बुजुर्ग ने अपनी 21 साल की बहू से ही शादी कर ली जिसकी वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है लोग सुनकर हैरान हुए हैं आप ही जान कर हैरान हो जाओगे आखिर यह बुजुर्ग ने शादी क्यों की और कैसे यह लड़की इस बुजुर्ग से शादी करने के लिए राजी हो गई. जब किसी लड़के या लड़की की शादी होती है तो उनके उम्र के बीच में ज्यादा से ज्यादा 4 से 5 साल का अंतर होता है लेकिन यहां जिस शादीशुदा जोड़े की बात करने जा रहे हैं उनकी उम्र में 40 से 42 साल का फर्क है. इस शादी के आदमी ने अपने ही 21 साल के बहु से शादी के फेरे ले लिए हैं।इसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान हो जाओ गे मगर एक तरफ से आपको यह भी ठीक लगेगा कि, ठीक ही हुआ 65 साल के बुजुर्ग ने अपने 21 साल के बहुत से शादी की इस खबर के चारों ओर फैलते ही हर कोई हैरान रह गया और ऐसा करने की वजह पूछने लगा कि आखिर क्या होगा कि इस 65 साल के बुजुर्ग ने अपने 21 साल की जवान बहू सेशादी रचा ली। Also Read:CBSE Term 2 Sample Paper 2022 Class 10 PDF Download
यह वायरल खबर बिहार के समस्तीपुर जिले की है जहां 65 साल के रोशन लाल ने अपने ही 21 साल की बहू सपना से शादी रचा ली लोगों ने जब उनसे सवाल पूछना शुरू किया तो उन्होंने शादी को मजबूरी का नाम दिया आखिर रोशन लाल को क्या मजबूरी थी कि उसने अपने ही बहुत से शादी कर ली। आप इसे बेहद है ध्यान से पढ़ें ताकि आपको रोशनलाल की मजबूरी समझ में आए और आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि आखिर रोशनलाल ने सही किया या गलत। रोशन लाल के अनुसार यह शादी उन्हें मजबूरी में की जिसके उस लड़की के घर की इज्जत खराब ना हो . दरअसल हुआ यूं ही रोशन लाल यादव ने अपने बेटे पप्पू की शादी सपना से तय की थी। और बारात लेकर वे सपना के घर तक पहुंच गए लेकिन वहां कुछ ऐसा हो गया कि रोशन लाल को यह कदम उठाना पड़ा. भारत स्थल पर पप्पू शादी के इतनी सब कुछ छोड़ कर भाग गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पप्पू किसी और लड़की से प्यार करता था पप्पू रोशन लाल के डर शादी के लिए तैयार तो हो गया लेकिन शादी के मंडप तक पहुंचा ही नहीं। बिना कुछ कहे उसे शादी छोड़कर भागने से अगर बारात बिना दुल्हन की लौटती तो दोनों खसकर सपना के घरवालों की खूब बदनामी होती तो ये रोशन लाल को गलत लगा। दोनों परिवारों की इज्जत रखने के लिए रोशन लाल ने सपना से शादी करने का फैसला लिया जिससे दोनों परिवार वालों ने सहमति जताई और इन्होंने सपना से शादी कर ली। ALso Read:CBSE Term 2 Sample Paper 2022 Class 12 PDF (Download)
अब इस वायरल होती खबर में कितनी सच्चाई है इसकी जांच तो पुलिस कर रही है लेकिन लोगों को लड़की के परिवार को गलत ठहराया है। क्योंकि सदियों से चली आ रही है कि दोष किसी का भी हो लेकिन सजा लड़की को ही झेलनी पड़ती है. लोग अपने मन में एक राय बनाकर सपना के घर वालों को और उनके खिलाफ उल्टा सीधा बोल रहे हैं. बहुत से लोग का यह भी कहना है कि बुजुर्ग से शादी करके कि साल की लड़की की जिंदगी बर्बाद हो गई। अब पुलिस इस बात का इंतजार कर रही है कि लड़की इस शादी को लेकर क्या बयान दर्ज करवाती है। यह एक सच्ची घटना है जो कि बिहार के समस्तीपुर मेंघटी है और यह दो हजार अट्ठारह में घटी है | Click Here For Job Update