JAC Board Exam Date 2022(8th to 12th) Released
JAC Board Exam Date 2022(8th to 12th) Released झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक और इंटर के साथ-साथ कक्षा आठवीं नौवीं वहीं 11 वीं की बोर्ड परीक्षा कब एक चरण में कराने की तैयारी कर रहा है वही रिजल्ट मई में जारी करने की तैयारी है जाने क्या है पूरी न्यूज़ विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी खबर।

JAC Board Exam 2022:झारखंड अकादमी काउंसिल द्वारा मैट्रिक व इंटर (JAC Board Exam 2022 Class 10th and 12th)की परीक्षा मार्च में हो सकती है .कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम होती है तो उसके बाद अंतिम रूप से इसे लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी । इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. मई के मध्य तक रिजल्ट जारी कर देने की तैयारी की गई है। साथ ही अब मैट्रिक व इंटर की परीक्षा दो चरणों की वजह एक चरणों में ही होगी वही फाइनल चरण होगा। गौरतलब है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा दो चरणों लेने की तैयारी करी थी । पहले चरण की परीक्षा जो दिसंबर में नहीं हो सकी उसे जनवरी के दूसरे सप्ताह में कराने की तैयारी थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड में लॉकडाउन लग गया और किसी भी तरह की परीक्षाएं का आयोजन नहीं हो पाया। राज्य में लगभग मैट्रिक और इंटर के साढे साथ लाख परीक्षार्थी असमंजस में है कि आखिरकार करे तो करे क्या। जैक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैक अब दो चरण में बोर्ड परीक्षा लेने की जगह पूर्व की तरह सिर्फ एक ही परीक्षा लेने की योजना बना रहा है। जैक का मानना है कि अगर फरवरी में कोरोना का मामला हम भी जाते हैं तब भी बोर्ड परीक्षा जल्द नहीं कराया जा सकता है। Also Read:BSF Constable Requirement 2022 Group c | Bsf recruitment 2022 Male-Female Full Details
क्योंकि इसके लिए कई प्रक्रियाओं का पालन करना होता है खासकर प्रश्न पत्र तैयार करने में समय लगता है। हालांकि इस मामले में अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कह रहा है । इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी एसडी तिग्गा ने कहा कि परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला स्तरीय सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। Also Read:CBSE 1 Term result 2022: Today’s the result will be released
कक्षा आठवीं नौवीं और 11वीं की परीक्षा कब होगी?
झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर के साथ-साथ कक्षा आठवीं नवमी और ग्यारहवीं की बोर्ड परीक्षा भी दो बार कराने का फैसला लिया था लेकिन अब इसकी संभावना नहीं दिख रही है मैट्रिक और इंटर के साथ-साथ कक्षा आठवीं, 9वीं, 11वीं, बोर्ड परीक्षा सिर्फ एक बार कराई जाएगी। कक्षा आठवीं नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षा मैट्रिक और इंटर के बोर्ड परीक्षा हो जाने के बाद होगी|
परीक्षा पैटर्न में होगा बदलाव?
जैक के विद्यार्थियों को पता है कि विद्यार्थियों की पहले चरण की परीक्षा मैं बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जा रहे थे वही दूसरे चरण की परीक्षा में सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाने थे ,अब परीक्षाएं सिर्फ और सिर्फ एक चरण में कराने की तैयारी चल रही है तो विद्यार्थियों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार परीक्षा के पैटर्न में क्या बदलाव किया जाएगा । तो जी हां आपकी परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया जा सकता है परीक्षा का पैटर्न में ऑब्जेक्टिव प्लस सब्जेक्टिव प्रश्न आपसे पूछे जा सकते हैं।
सिलेबस क्या होगा?
विद्यार्थियों को जो सिलेबस मिला है पहले चरण और दूसरे चरण की उसे अब पूरा पढ़ना होगा और उसी से उनके बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे अगर आपके पास सिलेबस नहीं है ,तो नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करें और जा कर के अपना सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं आप थोड़ा सा खोजोगे तो आपको सारे सिलेबस मिल जाएगा।
NOTE:यह सालेबस दूसरे के वेबसाइट से लिया गया है और क्रेडिट उन्हीं को जाता है
Syllabus | Links |
---|---|
1st Term And 2nd Term | Click Here |
Cms,poly,eng and etc.(IMP) | Click Here(Download All) |
75% Reduced Syllabus | Click Here |
LIVE Test | Click Here |