JAC Board 2nd Term Syllabus 2022 | 8th to 12th | JAC Board Syllabus 2022
JAC Board Syllabus 2022:Class 8th,9th,10th,11th,12th JAC Board 2nd Term Syllabus 2022 Pdf Download:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची ने कक्षा आठवीं नौवीं दसव 11वीं और बारहवीं के लिए जारी की है विद्यार्थी अपना दूसरे चरण की परीक्षा के लिए सालेबस को यहां से डाउनलोड करके अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।

JAC 2nd Term Syllabus 2022 : All Students Of JAC Board Need To Download
झारखंड अकादमी काउंसिल रांची जैक (Jharkhand Board Academic Council Ranchi,JAC)मैट्रिक और इंटर के साथ कक्षा आठवीं नवमी और ग्यारहवीं की 2022 में होने वाली बोर्ड परीक्षा दो बार लेने की फैसला की है। जिसमें विद्यार्थियों को पहले चरण की परीक्षा के लिए अलग से सिलेबस(JAC Board 1st Term Syllabus 2022 ) दी है वहीं दूसरे चरण (JAC Board 2nd Term Syllbaus 2022)की परीक्षा के लिए अलग सिलेबस दिया है । झारखंड अकादमी काउंसिल की तरफ से विद्यार्थियों को 100% सिलेबस में से 75% सिलेबस की ही पढ़ाई करनी है । झारखंड बोर्ड ने 25% सिलेबस(JAC Board Syllbaus 2022) की कटौती कर दी है । विद्यार्थियों को 75 फ़ीसदी सिलेबस की पढ़ाई करनी है जिसमें विद्यार्थियों को इस 75 फ़ीसदी सालेबस को दो भागों में बांटा गया है । जिसमें विद्यार्थियों को कुछ अध्याय(Chapter) पहले चरण की परीक्षा के लिए पढ़ाई करनी है वहीं कुछ अध्याय दूसरे चरण की परीक्षा के लिए पढ़ाई करनी है यानी कि 75 प्रतिशत सिलेबस का 50-50% बराबर दोनों परीक्षाओं के लिए बांटा गया है। Also Read:CBSE CISCE Board Term-1 Result 2022 Date Released
कैसे जाने कौन सा पहले चरण में पढ़ना और कौन सा दूसरे चरण में।
विद्यार्थियों के लिए जो सिलेबस जारी किया गया है आखिर विद्यार्थी कैसे जानेंगे कि कौन सा सिलेबस पहले चरण में पढ़ाई करनी है और वही कौन सा सिलेबस दूसरे चरण में पढ़ाई करनी है। विद्यार्थियों को बता दें कि सबसे पहले तो आपको जो लिंक दिया गया उसके द्वार आप सिलेबस को डाउनलोड(JAC Board 2nd Term Syllabus 2022 Pdf Download) कर ले उसके बाद सिलेबस को खोलें और देखें आप ऊपर में देखेंगे कि विद्यार्थियों को साफ-साफ में लिखा गया है कि कौन सा सिलेबस पहले चरण पढ़ाई करनी वही कौन सा सिलेबस दूसरे चरण में पढ़ाई करनी है। अगर फिर भी विद्यार्थियों को समझ में ना आए तो विद्यार्थी नीचे दिए हुए वीडियो को जरुर से देख ले,ताकि आपको यह पता चल पाए कि आप सही पढ़ाई कर रहे हैं या फिर नहीं। Also Read: JAC 12th Model Paper Set-1 2022 Arts Solution
दूसरे चरण की परीक्षा कब होगी?
झारखंड अकादमी काउंसिल (JAC Board)की दूसरे चरण की परीक्षा अपने समय से थोड़ी देर में होगी क्योंकि जैसा कि आप देख पा रहे हैं ,अभी पहले चरण की परीक्षा नहीं हो पाई है और ना ही उसके बारे में कुछ जानकारी दी गई है ऐसे में विद्यार्थियों के दूसरे चरण की परीक्षा मई में जून में होने की संभावना है।
दूसरे चरण के परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे?
दूसरे चरण की परीक्षा में विद्यार्थियों से सब्जेक्ट प्लस ऑब्जेक्टिव(Subjective + Oojective) दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। हो सकता है दूसरे चरण की परीक्षा का पैटर्न में बदलाव किया जाय । क्योंकि अभी आप देख पा रहे झारखंड लॉकडाउन लगी हुई है और सारे शिक्षण संस्थान बंद है । जिसकी वजह से पैटर्न में बदलाव किया जा सकता है आप हमेशा झारखंड बोर्ड(Jharkhand Board Syllabus) द्वारा या फिर जेसीआरटी के द्वारा जो भी न्यूज़ जारी किया जाता है। आप उसे देखते रहेगा ताकि आपको समय पर कोई बदलाव किया जाता है तब को पता चल पाए।
JAC Board 2nd Term Syllabus 2022-Pdf Download
JAC Board Syllabus 2022 | Class | Links |
---|---|---|
All Class And All Subjects | 1st to 12th | Click Here |
All Syllabus | 1st To 8th | Click Here |
All Syllabus | 9th | Click Here |
All Syllabus | 10th | Click Here |
All Syllabus | 11th | Click Here |
All Syllabus | 12th | Click Here |